रुद्रप्रयाग। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही हैं आपको बताते चलें केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़ा खच्चरों के संचालन के लिए शक्त व्यवस्था लागू की जाएगी, जिससे पैदल यात्रियों को कोई दिक्कत न हो। साथ ही जानवरों को सही तरीके से मॉनिटरिंग की जा सके। घोड़ा खच्चर हॉकर व स्वामी को भी अलग से फोटोयुक्त आईडी जारी की जाएगी। इसके अलावा 10-10 मिनट के अंतराल में 200- सीसीटीवी कैमरा की मदद से भी 200 घोड़े खच्चर रवाना किए पैदल मार्ग से बेस कैंप तक निगरानी जाएंगे। प्रत्येक समूह को एक की जाएगी।
अपको बता दें घोड़ा खच्चरों के निश्चित नाम या कोड दिया जाएगा। संचालन के लिए कानवाई व्यवस्था जानवरों की निगरानी के लिए 30 थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद समूह पीआरडी जवान तैनात रहेंगे। इसके केदारनाथ यात्रा में संचालित तहत गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए होने वाले घोड़ा खच्चरों के लिए भरपेट गुड-चना मुहैया कराने की जिम्मेदारी पशुपालनक, हॉकर की होगी। पहले चरण में सिर्फ 4,000 घोड़े खच्चर ही संचालित होंगे। पशुपालन विभाग की ओर से जल्द ही परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पंजीकरण भी होगा।