गोपेश्वर (चमोली)। शिक्षक प्रशिक्षण एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा को सुनिश्चित करने के उदेश्य से गुरूवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में कार्यक्रम परामर्श समिति की बैठक हुई। जिसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 में डायट की प्रस्तावित कार्ययोजना एवं गतिविधियों को लेकर परिचर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि डायट द्वारा संपादित कार्यक्रमों का तुलनात्मक अध्ययन और मूल्यांकन करते हुए शैक्षणिक कार्यक्रमों एवं प्रशिक्षण गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। शिक्षक संघों के साथ औपचारिक बैठक करते हुए उनके सुझावों को भी शैक्षणिक कार्यक्रमों में सम्मलित किया जाए। शिक्षकों को उनकी रूचि के आधार पर भी प्रशिक्षण दिया जाए। ताकि बच्चों को और प्रभावशाली एवं गुणवत्तापरक शिक्षा मिल सके।

 

error: Content is protected !!