हरिद्वार। पथरी पुलिस ने गोकशी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि 8 आरोपित फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपित के पास से प्रतिबंधित मांस व गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक पथरी पुलिस को क्षेत्र में गोकशी किए जाने की सूचना मिली। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके से एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 8 आरोपित फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपित के पास से 30 किलोग्राम गौमांस व गोकशी के उपकरण के बरामद किए। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम महबूब पुत्र संदीप निवासी ग्राम बुडाहेडी थाना पथरी हरिद्वार बताया। जबकि फरार आरोपितों के नाम उस्मान उर्फ मानी पुत्र याकूब, रिफाकत पुत्र हाजिम, शौकीन पुत्र इकबाल, हसनुब उर्फ मुसर्रत पुत्र नूर हसन, जमील पुत्र नूर हसन 6-मोबिन पुत्र यामीन, इरफान पुत्र याकूब व सलमान पुत्र याकूब समस्त निवासीगण ग्राम बुडाहेडी थाना पथरी हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।

error: Content is protected !!