गोपेश्वर(चमोली)। विश्व पर्यावरण दिवस पर आज गोपेश्वर महाविद्यालय सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोपेश्वर की पर्यावरण कार्यकर्ता सुशीला सेमवाल ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए स्थानीय स्तर पर किए गए प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जंगल महिला के लिए मायके जैसा होता है।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा पर्यावरण से संबंधित भाषण और कविताएं प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रो. स्वाति नेगी द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय में पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्राचार्य एवम प्राध्यापक समूह द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर डॉ अरविंद भट्ट, डा मनोज नौटियाल, डॉ चंद्रेश, डॉ विधि ध्यानी, डॉ सरिता पंवार, डॉ जेएस नेगी, डॉ रंजू बिष्ट, डॉ हर्षी खंडूड़ी आदि उपस्थित थे।