गौचर (चमोली)। राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज गौचर का सात दिवसीय सेवा योजना शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली के प्रभारी प्राचार्य लखपत सिंह बर्त्वाल ने शिवरात्रियों को संबोधित करते हुऐ एन. एस. एस. से जीवन में होने वाले फायदे और उसके उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुऐ जानकारी दी गई।

सात दिवसीय इस शिविर में एनएसएस की स्वयं सेवी छात्राओं द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम के अलावा क्रियात्मक साक्षरता, पालिथीन उन्मूलन, साइबर क्राइम एवं बैंकिंग साक्षरता संवंधी अभियान चलाऐ गये। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रियंका नवानी ने कहा कि इस सात दिवसीय सेवा योजना शिविर में स्वयं सेवियों द्वारा अनुशासन में रहकर विशेष रूचि के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किऐ गये। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ध्यानी शर्मा, विशिष्ट विशिष्ट खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि डी. एस. बर्त्वाल आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!