देहरादून। आज सचिवालय में स्कूली शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, कौशल विकास एवं खेल विभाग की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रदेश के समग्र विकास हेतु विभागों द्वारा जो भी लघु एवं दीर्घकालिक योजनाएं बनाई जा रही हैं उनका क्रियान्वयन गम्भीरता से करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिन सरकारी स्कूलों में छात्र ड्रॉप आउट हो रहे हैं, इनके कारणों का विस्तृत अध्ययन करने व स्कूलों में शिक्षा के गुणात्मक सुधार हेतु प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों एवं आईटीआई में समय की मांग के आधार पर कोर्स करवाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में निर्देश दिए कि उच्च शिक्षा के साथ व्यावसायिक कोर्स को बढ़ावा देने पर भी कार्य किया जाए।रोजगार मेलों का नियमित आयोजन किया जाए और उनका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाए। नई खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को अनुमन्य सुविधाओं का पूरा लाभ मिले इसका विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए। खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने की दिशा में तेज़ी से कार्य किया जाए इस संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *