चमोली। “अमर उजाला फाउण्डेशन” द्वारा किया गया “पुलिस की पाठशाला” का आयोजन।

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आज दिनांक 11/05/2023 को उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर बाल भवन में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह महोदया मौजूद रही। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक महोदया ने छात्र- छात्राओं को कानून की विस्तार से जानकारी दी। छात्र-छात्राओं से कानून के दायरे में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने की जरूरत पर जोर दिया। सभी छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी व यातायात से जुड़े हुए संकेतों के बारे में बताया व साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा कभी किसी तरह की परेशानी यदि साइबर को लेकर हो रही है तो उन्होंने अपने ऑफिस में बने साइबर सेल से संपर्क करने हेतु टोल फ्री नंबरों के बारे में बताया। साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं ने पुलिस उपाधीक्षक महोदया से प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी किया गया जिसमें भविष्य में किस प्रकार से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते है। इसके बारे में पुलिस उपाधीक्षक महोया ने छात्र छात्राओं को उनके प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें। छात्राओं को बताया की यदि उनके रास्तें में कोई शरारती तत्व गतिरोध करने का प्रयास करता है, तो उसका डटकर मुकाबला करें। छात्राएं देश में ही नहीं बल्कि विश्व में अपने दम पर परचम लहरा रही हैं। वह किसी से डरे नहीं। महोदया ने कहा कि डरें नहीं खुलकर अपनी बात कहें पुलिस हमेशा आपके साथ है। महोदया नें कहा कि स्कूल, कालेजों में ऐसी पाठशालाओं का आयोजन होते रहना चाहिए ऐसी पाठशालाओं के आयोजन से कानून का ज्ञान होता है व मनुष्य अपराध करने से बचता है। कार्यक्रम के अंत में महोदया द्वारा छात्र छात्राओं के सवालों के जवाब दिए और उन्हें प्रेरित किया कि अपनी सुरक्षा ,देश की रक्षा कैसे करनी है। साथ ही साथ बच्चों के भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी ।विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा कि वाकई हम सभी को कानून का सम्मान करना चाहिए। जो ऐसा करता है, वहीं कानून से सम्मान पाने लायक होता छात्र-छात्राओं ने कहा कि पुलिस की पाठशाला से उन्हें जो कानून का ज्ञान प्राप्त हुआ है। उस पर वह खुद भी चलेगी और दूसरों को भी प्रेरित करेंगी।
इस दौरान प्रमोद सेमवाल अमर उजाला ब्यूरो चीफ, प्रधानाचार्या अरुणा रावत, बाल भवन के संयोजक विनोद रावत, सुरेन्द्र गड़िया व मनोज रावत आदि मौजूद रहें।

Amar Ujala

error: Content is protected !!