चमोली। अपनों से बिछड़ी अम्मा का सहारा बनी चमोली पुलिस। श्री बद्रीनाथ धाम में दर्शन को आयी महिला श्रद्धालु अंबाई गूगे पत्नी श्री आसाराम गूगे ग्राम शारी जिला बुढाणा महाराष्ट्र उम्र 65 वर्ष अपने परिवार से बिछड़ गई थी। महिला श्रद्धालु न तो हिन्दी बोल पा रही थी और ना ही समझ पा रही थी। पुलिस कर्मियों द्वारा काफी समझाने के पश्चात महिला द्वारा एक मोबाइल नंबर पुलिस कर्मियों को दिया गया तो जिससे वार्ता कर पुलिस कर्मियों द्वारा महिला श्रद्धालु के परिजनों को साकेत तिराहे पर बुलाकर महिला को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा साकेत तिराहे पर तैनात पुलिस टीम को सहृदय से धन्यवाद दिया।

error: Content is protected !!