गौचर। नगर में विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का नया केंद्र स्थापित हो गया है। मंगलवार गौचर वार्ड चार निकट पलसारी आम ‘वेदांश कोचिंग सेंटर एवं ट्यूशन प्वाइंट’ का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के अभिभावकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया।संस्थान के संचालकों का कहना है कि “वेदांश कोचिंग सेंटर” का उद्देश्य छात्रों को मजबूत शैक्षणिक आधार प्रदान करना है, ताकि वे न केवल बोर्ड परीक्षाओं में बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस कोचिंग सेंटर के खुलने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को अब गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन के लिए शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। कोचिंग सेंटर में कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए सभी विषयों की ट्यूशन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए विशेष बैच भी संचालित किए जाएंगे। इनमें ग्रुप ‘C’  uksssc परीक्षाएं, ukpsc पीसीएस की तैयारी के साथ-साथ , सैनिक स्कूल और नवोदय विद्यालय , पालिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की कोचिंग भी शामिल है।शुभारंभ के इस अवसर पर वेदांश एजुकेशन एकेडमी के डायरेक्टर दीपक गौड़ , शिक्षिका रजनी नौटियाल , सीमा नेगी ,  विवेक मैखुरी और गणमान्य लोगों में जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद प्रताप लूथरा जी , तेजपाल नयाल जी , प्रकाश गौड़ जी ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश नेगी जी , पूर्व सभासद अजय किशोर जी रोशन बिष्ट जी अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित श्री सुरेन्द्र कनवासी जी , बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री जयकृत बिष्ट जी,बजरंग दल जिला संयोजक शुभम बुटोला जी नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीमती राखी नेगी जी, कांग्रेस महा मंत्री हरीश नयाल जी ,जनकल्याण सेवा मंच के अध्यक्ष सुनील पंवार जी , उपाध्यक्ष अर्जुन नेगी जी और माननीय सभासदों में मुख्य बाजार के सभासद विनीत रावत जी , वार्ड 6 के सभासद विनोद कनवासी जी वार्ड 4 के सभासद चैतन्य बिष्ट जी , वार्ड 3 के सभासद प्रतिनिधि वीरेंद्र नेगी जी , वार्ड 1 के सभासद गौरव कपूर जी ,वकील शिवराज सिंह नेगी जी , शिक्षक जगमोहन नेगी जी,आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!