चमोली (पोखरी)। जनपद चमोली के विकासखंड पोखरी के त्रिशूला गांव निवासी 22 वर्षीय साक्षी नेगी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर तैनाती हुई है।जिसके बाद उनके परिजनों और ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की । बचपन से ही संघर्ष से भरा रहा जीवन। साक्षी नेगी की बेसिक शिक्षा अपने गांव त्रिशूला में हुई। उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए देहरादून गई ।वही इंटर की पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत से हुई। वर्तमान में एम एन एस कोलकाता कमांड हॉस्पिटल नर्सिंग में बतौर लेफ्टिनेंट नियुक्त हुई।जिसके बाद उनके ताऊ किशन नेगी,पिता त्रिलोक नेगी ,माता उषा नेगी ने कहा बेटी का सेना में लेफ्टिनेंट बनना हमारे लिए गर्व के क्षण है। वही 22 वर्षीय साक्षी नेगी बताती है। मुझे अपने परिवार के चौथी पीढ़ी की सेना में सेवा देने का अवसर प्राप्त हुआ है। यही सब मेरा प्रेरणास्रोत है।जिसके कारण आज मुझे यह मुकाम हासिल हुआ है। बचपन से ही पिताजी को सेना में देखा जिसके बाद से ही जुनून और बढ़ा,सैनिक स्कूल में मेने पढ़ाई की।
वही 22 साल की साक्षी नेगी सेना में लेफ्टिनेंट बनकर युवा पीढी के लिए प्रेरणास्रोत बन गए।