गौचर (चमोली)। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गौचर में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर चमोली में सत्र 2024 – 25 का शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्री मदन सिंह चौधरी जी ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य सहगामी क्रिया कलापों में भी सभी की सहभागिता आवश्यक है शिक्षण अधिगम एक त्रिकोणीय प्रक्रिया है जिसमे शिक्षक -छात्र -पाठ्यक्रम के साथ साथ अभिभावक की भागीदारी भी समान रूप से होना आवश्यक है। तथा अपने बच्चों पर भी नजर बनाए रखें कि हमारा पाल्य क्या कर रहा क्या नहीं तथा बताया गया कि आजकल छात्र–छात्राएं सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बर्बाद कर रहें हैं तथा अपने बच्चों को मोबाइल फोन कम से कम दें तथा यदि आप अपने बच्चों को मोबाइल फोन देते हैं तो इसकी देख–रेख जरूर करते रहें की आपका पाल्य इस फोन का सदुपयोग कर रहा है या दुरुपयोग, क्योंकि मोबाइल फोन एक वरदान भी है और अभिशाप भी है इसका जैसा प्रयोग करेंगे वैसा परिणाम मिलेगा। इस अवसर पर हाई स्कूल एवम इंटर बोर्ड परीक्षा 2023 में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के 23 छात्र-छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के सह प्रबंधक श्रीमान अनिल नेगी जी, जिला खेल एवम् युवा कल्याण अधिकारी श्रीमान दीपक बिष्ट जी ने भी विद्यालय विकास के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सभी अभिभावक गण और आचार्य बंधु श्री ललित सती जी, श्री सुशील मल्ल जी , श्री मुकेश रावत जी, श्री शंकर महावीर जी, श्रीमती भावना पुरोहित , श्री पंकज जी, विवेक मैखुरी जी, एस. एस फरस्वाण जी, अखिलेश खंडूरी जी, सुमित मैखुरी जी, सुनील जी आदि मौजूद रहे । अभिभावक गणों ने कार्यक्रम के पश्चात सभी आचार्य से मिलकर अपने-अपने बच्चों की कमियों तथा समस्याओं से संबंधित विचार विमर्श किया तथा साथ मिलकर पाल्य  के समस्याओं  के निदान के लिए कदम बड़ाया। इस अवसर पर विद्यालय में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले कक्षा दसवीं व 12वीं पास कर चुके छात्र-छात्राओं को तथा उनके अभिभावकों को तथा बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय परिवार ने सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।

 

संपादक : शिवम फरस्वाण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *