गोपेश्वर (चमोली)। समर्थ द्वारा ऑनलाइन प्रवेश विषय पर कार्यशाला। गोपेश्वर महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु स्नातक प्रथम सेमेस्टर में समर्थ पोर्टल के माध्यम से होने वाले प्रवेश हेतु पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों के बारहवीं उत्तीर्ण छात्र छात्रायें उपस्थित हुईं।समर्थ के नोडल अधिकारी सुमित सजवाण ने बताया कि इस कार्यशाला का मूल उद्देश्य समर्थ पोर्टल द्वारा होने वाली प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की प्रवेश नियमावली आदि विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान करना था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आगामी 05 जून को भी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिससे कि अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो सकें। इस कार्यशाला में महाविद्यालय समर्थ टीम के सदस्य डॉ इमरान अली, श्री सौरव रावत, श्री धन प्रकाश आदि उपस्थित उपस्थित थे।
हेल्प लाइन नंबर:
श्री सुमित सिंह – 8126049102
श्री सौरव रावत – 9997262574
डॉ.इमरान अली- 7088358929