बद्रीनाथ (चमोली)। शब्दों से नहीं कर्तव्य से “मित्रता” का फर्ज निभाती चमोली पुलिस। सविता बाई पत्नी श्री पंकज बाई उम्र 55 वर्ष निवासी न्यू चांद खेड़ा अहमदाबाद अपने भाई महेंद्र बाई के साथ श्री बद्रीनाथ जी दर्शन करने आए थी जो कि अपने भाई से बिछड़ गई थी । उक्त महिला परेशान होकर साकेत तिराहा में पुलिस टीम से मिली इनके पास एक मोबाइल नंबर था जो की इनके पति का था फिर इनके द्वारा एक मोबाइल नंबर दिया गया जो कि महिला के भाई का था कई बार इनका नंबर मिलाया गया अंत में इनसे संपर्क हुआ और इन्हें साकेत तिराहा पर बुलाया गया। उक्त महिला को इनके भाई के सुपुर्द किया गया। इनके द्वारा भावुक होकर पुलिस टीम को सहृदय धन्यवाद दिया गया।