गोपेश्वर ( चमोली) । त्यौहारी सीजन के आगाज़ के साथ ही चमोली पुलिस ने सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद है। पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार महोदय द्वारा त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत लगातार भ्रमणशील रहने व संदिग्ध गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

त्यौहारों के मद्देनजर, पुलिस अधिकारी थाना क्षेत्र के भीड-भाड व संवेदनशील जगहों पर निरंतर पैदल गश्त कर रहे है। यह कदम न केवल सुरक्षा को सुनिश्चित करता है, बल्कि स्थानीय समुदाय के साथ संवाद स्थापित करने का एक माध्यम भी है। पुलिस अधिकारी स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं और चिंताओं को जानने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

इसके साथ ही, पुलिस टीमों द्वारा जनपद से अंतर्जनपदीय बैरियरों पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है। त्यौहारी मौसम में सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। पैदल गश्त के माध्यम से पुलिस द्वारा लगातार असामान्य गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

इस त्यौहारी सीजन में चमोली पुलिस की यह सक्रियता जिले के निवासियों को एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने का कार्य करेगी, जिससे त्योहारों का जश्न शांति और खुशियों के साथ मनाया जा सके। पुलिस की यह पहल स्थानीय लोगों में सुरक्षा का अहसास कराएगी।

error: Content is protected !!