पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को रोटरी क्लब श्रीनगर की ओर से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 682 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।

सीएचसी पोखरी में लगे इस स्वास्थ्य शिविर में क्लब की ओर से 14 सदस्यीय चिकित्सकों की टीम पोखरी पहुंची थी। उन्होंने विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच कर लोगों को दवाईयां वितरित की। 14 सदस्यीय चिकित्सकों की टीम में कंसल्टेंट सर्जन डा. एमएनएस गेरोला, आर्थोपैडिक डा. दया कृष्ण  टमटा, गायनोकोलाॅजिस्ट डा. नेहा सिद्धकी, आर्थोपैडिक डा. मनीषा पंवार, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डा. गोविन्द पुजारी,  डा. लोकेश सलूजा, सीनियर सर्जन केके गुप्ता, डा. दिव्यांशु थपलिया, फिजिशियन डा. विमल गुसांई, ईएनटी सर्जन डा. दिगपाल दत्त, रेडियोलाजिस्ट डा. दीपक डिमरी आदि ने मरीजों की जांच की। इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष खिलेन्द्र चैधरी, सचिव दिनेश जोशी, कोषाध्यक्ष अनिल ढौडियाल, संयोजक  हरीश भट्ट, जगदीश भट्ट थे आदि मौजूद थे। शिविर के संचालन मे बीरेंद्र भंडारी, श्रवण सती, संतोष चैधरी, हरीश भट्ट, जगदीश भट्ट, रमेश चैधरी, विषम्बर मनवाल ने अपना सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *