हरिद्वार। पुलिस द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया। शनिवार को डीजीपी अशोक कुमार के आवहन् पर एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय ज्वालापुर में एडवोकेट रीमा शाहीम और ज्वालापुर कोतवाली पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को भिक्षा नहीं शिक्षा दें का पाठ पढ़ाया गया। इसके साथ ही गुड टच बेड टच के बारे मे भी समझाया गया वहीं बच्चो को यातायात के नियमों के बारे में भी बताया गया।इसके साथ ही बताया की , अनजान व्यक्तियों के साथ संपर्क ना रखें , अपने माता-पिता को बिना बताए कहीं ना जाएं और अनजान व्यक्तियों से बात ना करें , और ना ही उनसे कोई खाने की चीज इत्यादि ले। जिससे अपराध करने वालों पर लगाम लग सके। वही छात्राओं को सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचने और बिना जान पहचान किसी से भी अपनी निजी जानकारी साझा न करने के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान समाजसेविका एडवोकेट रीमा शाहीम महिला दरोगा संदीपा भंडारी, रवि, रीता, रोहित और , समाजसेवी शौकीन विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहे।

error: Content is protected !!