चमोली (गोपेश्वर)। स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में शुक्रवार को एंटी रैगिंग अभियान की शुरुआत की गई।अभियान की शुरुआत करते हुए प्राचार्य प्रो. कुलदीप सिंह नेगी ने छात्र छात्राओं का आह्वान किया कि शैक्षणिक संस्थाओं में रैगिंग करना पूर्णतः प्रतिबंधित है इसलिए परिसर को रैगिंग मुक्त बनाने में सहयोग करें।एंटी रैगिंग प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ दिनेश सती ने बताया कि समिति द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों को एंटी रैगिंग के बारे में विस्तार से बताया गया है एवम उनकी सहायता हेतु हेल्प नंबर भी जारी किए जा चुके हैं।इस अवसर पर प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ वंदना लोहनी, डॉ रमन बहुगुणा, डॉ अनीता सजवाण, डॉ कुलदीप नेगी, डॉ डीएस नेगी आदि उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!