गोपेश्वर (चमोली)। पुलिस विभाग द्वारा एक पहल की शुरुआत जिसका नाम है “ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म अभियान” इस अभियान के तहत बालिकाओं को सुरक्षित महसूस कराने हेतु स्कूलों/कॉलेजों के आस-पास रहेगा पुलिस का पहरा, अराजकतत्वों पर नज़र। पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार महोदय द्वारा आमजनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना जाग्रत करने एवं स्कूल/कॉलेजों/ट्यूशन जाते समय गलियों में इकट्ठा होकर बालिकाओं पर छीटाकंशी करने वाले मनचलों/अराजकतत्वों में पुलिस का भय पैदा करने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थाना प्रभारियों प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत “ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म” चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में आज दिनांक 05.12.24 को थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा पुलिस टीमें गठित कर समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूल/कॉलेजों के आस-पास व ऐसे स्थानों तथा गली-मोहल्लों में पैदल गश्त कर सघन चेकिंग की गयी जहाँ से छात्राएं अक्सर ट्यूशन और विद्यालय जाने के लिए गुजरती हैं।
पुलिस टीमों द्वारा अनावश्यक रूप से घूम रहे असामाजिक तत्वों और मनचलों को फटकार लगाते हुए उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी। यह अभियान छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए आगे भी निरंतर चलता रहेगा।