गोपेश्वर। अग्निशमन सेवाएँ अक्सर आग बुझाने और मानव जीवन बचाने के लिए जानी जाती हैं, लेकिन गोपेश्वर फायर स्टेशन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनकी वीरता और सेवा का दायरा प्रकृति के सभी जीवों तक फैला हुआ है।
आज दिनांक 24 सितंबर, 2025 को सायंकाल, गोपेश्वर स्थित विकास भवन के पास एक हृदय विदारक दृश्य सामने आया, जब एक गाय एक संकरे और गहरे गड्ढे में फँसी पाई गई, जिससे उसकी जान को खतरा था। सूचना मिलते ही, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गोपेश्वर के नेतृत्व में फायर यूनिट बिना किसी विलंब के तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। रेस्क्यू टीम ने अपनी कुशलता और अनुभव का परिचय देते हुए, रस्सियों और विशेष एनिमल रेस्क्यू बेल्ट की सहायता से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद, असहाय गाय को सुरक्षित रूप से गड्ढे से बाहर निकाला और उसे नया जीवन प्रदान किया। इस सफल बचाव अभियान में I/C LFM मदन सिंह, DVR नितिन जोशी एवं नरेश सिंह, तथा FM योगेश सिंह और यशवंत सिंह जांबाज अधिकारी और जवान शामिल थे, जिन्होंने टीम वर्क और समर्पण का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।