चमोली। विश्व शौचालय दिवस 2025 के मौके पर स्वजल परियोजना की ओर बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सामुदायिक शौचालय कार्यक्रम के तहत चयनित चमोली जनपद की 3 ग्राम पंचायतों को मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी की ओर से सम्मानित किया गया।
चमोली जनपद में सामुदायिक शौचालय कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत घूनी, हाट और सरपाणी के शौचालयों का प्रबंधन मानकों के अनुरूप पाया गया। जिसके चले विश्व शौचालय दिवस के कार्यक्रम में तीनों ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को व्यक्तिगत श्रेणी में स्वीकृत शौचालयों के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने इस दौरान सामुदायिक शौचालयों की उपयोगिता और रख रखाव के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री केके पन्त भी मौजूद थे।
