पौड़ी गढ़वाल। इस वक्त की दुःख खबर सामने आ रही हैं आपको बता दें उत्तराखंड की सभ्यता संस्कृति को जीवित रखने और उत्तराखंड की जनता को अपनी बोली भाषा में जनता को हंसाने और रोमांटिक करने वाले सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार और भाजपा के नेता रहे घनानंद घन्ना भाई का आज 12: 40 मिनट में अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह गए। उत्तराखण्ड के प्रख्यात हास्याकलाकार घनानंद, घन्ना भाई से विख्यात इन दिनों अशवस्थ चल रहे थे और वे पीछले कुछ दिनों से देहरादून के इन्द्रेश अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे और उनकी तबीयत काफी क्रिटिकल चल रही थी और आज उन्होंने बीमारी से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए, उनके निधन की खबर से उनके चाहनेवालों और उत्तराखण्ड संगीत कला जगत समेत समूचे उत्तराखण्ड में उनके जाने से शोक की लहर है। घन्ना भाई उत्ताराखण्ड कला जगत के बहतरीन हास्यकलाकार थे समूचे उत्तराखण्ड में हास्य कला उनका कोई सानी नहीं थी घन्ना भाई हास्याकलाकार तो रहे ही हैं साथ ही भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार में राज्य मंत्री रहे हैं और 2012 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के टिकट पर पौडी गढवाल से चुनाव भी लङ चुके है।घन्ना भाई का जाना उत्तराखण्ड के कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है, घना भाई की 72 वर्ष की उम्र थी मगर अपने हास्य व्यंगों और अपनी कॉमिक टाइमिंग से आज भी बच्चे से लेकर बूढ़ा उन्हें घन्ना भाई से संबोधित करता था । महंत इद्रेश अस्पताल में थे भर्ती कार्डियक अरेस्ट बनी मौत की वजह।