राष्ट्रीय (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की और से सिपाही के 60244 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के दूसरे और अंतिम दिन बड़े पैमाने पर धरपकड़ जारी रही। रविवार को परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश में 93 लोग गिरफ्तार किए गए। नकल विहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से जिलों की पुलिस व एसटीएफ द्वारा 15 फरवरी से चलाए गए अभियान में कुल 287 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें परीक्षार्थी व सॉल्वर से लेकर सॉल्वर गैंग के सदस्य तथा पेपर लीक कराने वाले गैंग के सदस्य भी शामिल हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि 2385 केंद्रों पर दोनों दिन शुचितापूर्ण महौल में परीक्षा हुई। सभी जिलों में पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी कहा,भ्रमणशील रहे।

महोबा के धर्मेंद्र का था सनी लियोनी के नाम का प्रवेशपत्र

पुलिस भर्ती परीक्षा में अभिनेत्री सनी लियोनी का फोटो लगा एडमिट कार्ड कुलपहाड़ के धर्मेन्द्र नाम के परीक्षार्थी का निकला। धर्मेन्द्र ने पुलिस को बताया कि महोबा के कंप्यूटर कैफे से आवेदन किया था। प्रवेश पत्र में सनी लियोनी का फोटो होने से परीक्षा देने नहीं गया। एएसपी सत्यम ने जांच कराई जा रही है। परीक्षा में 48 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। रविवार को फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र से नौ लोग गिरफ्तार किए गए। एसटीएफ ने प्रयागराज से तीन और बलिया से तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *