राष्ट्रीय (चमोली)। बस चालक पर हमला कर फरार हुए 03 आरोपियों को कोतवाली जोशीमठ पुलिस ने किया गिरफ्तार। बृहस्पति वार को साहिल शर्मा पुत्र गुरुचरण शर्मा निवासी भवानी इन्क्लेव सेक्टर-9 गुरुग्राम हरियाणा द्वारा 112 के माध्यम से सूचना दी गयी। हेलंग-जोशीमठ के पास कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उनके साथी चालक सतीश राठौर पुत्र पन्ना लाल राठौर निवासी जगदीशपुर शिवपुरी थाना कनखल जनपद हरिद्वार उम्र 40 वर्ष को मामूली कहासुनी पर तलवार से हमला घायल कर दिया है व हमला कर फरार हो गए है। उक्त सूचना पर कोतवाली जोशीमठ से पुलिस बल मौके पर पहुँचा जहाँ चालक सतीश राठौर घायल अवस्था में थे। परिचालक साहिल शर्मा द्वारा बताया गया कि हम लोग श्री बद्रीनाथ से हरिद्वार जा रहे थे, हेलंग के पास पैनी क्षेत्र में वाहन संख्या PB-46X-1919 Suzuki XL6 (कार) चालक द्वारा बार-बार हार्न बजा कर पास मांगा जा रहा था लेकिन कुछ दूर तक पर्याप्त स्थान न मिलने के कारण बस चालक द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत कार को पास नहीं दिया गया। कुछ दूरी पर पर्याप्त स्थान मिलने के पश्चात बस चालक द्वारा जब पास दिया गया तो कार चालक ने चलती बस के आगे कार लगा दी बस चालक द्वारा बमुशकिल बस को नियन्त्रित किया गया। तीन लोग कार से उतरे जिन्होने चालक को बस से बाहर खींच लिया। जिसमें से एक व्यक्ति ने तलवार निकालकर चालक सतीश राठौर हमला कर दिया जिससे वे चोटिले हो गए, बीच-बचाव करने उतरे परिचालक साहिल शर्मा को गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी। बस में बैठे यात्रियों के द्वारा इसका विरोध किया गया तो ये तीनों कार में बैठकर चमोली की तरफ फरार हो गए। पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी करते हुए भाग रहे तीनों आरोपियों को पीपलकोटी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। वादी की तहरीर के आधार पर तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली जोशीमठ पर मु0अ0सं0-15/2024, धारा-307/323/504/506/120बी भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

संपादक : शिवम फरस्वाण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *