नैनीताल (रामनगर)। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही हैं आपको बता दें, उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरना होगा. अगर छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन पंजीकरण न किया तो वे वर्ष 2025-26 में बोर्ड परीक्षा नहीं दे पाएंगे, यह कहना है, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव वीपी सिमल्टी का, उन्होंने पंजीकरण को लेकर सभी सीईओ को निर्देश जारी किया है, परिषद के सचिव की ओर से जारी निर्देश में कहा गया कि वर्ष 2023-24 में कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं का विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण किया गया था। जिसमें कुछ स्थानों पर छात्र-छात्राओं के नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय, जाति, माध्यम, दिव्यांगता आदि की जानकारी गलत दिखाई दे रही है. पंजीकरण डाटा का प्रयोग बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 के लिए किया जाना है, गलत और आधी अधूरी जानकारी को ठीक करने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है. इसके लिए पोर्टल 10 जून से 15 जुलाई तक खोला जा रहा है, इसके बाद यदि कोई छात्र डाटा संशोधन से वंचित रह जाता है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित प्रधानाचार्य की होगी।

संपादक : शिवम फरस्वाण 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *