उधम सिंह नगर (रुद्रपुर)।  मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का परिणाम 4 जून यानी मंगलवार को घोषित हो गया। देश की कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली इस परीक्षा में उत्तराखण्ड के अक्षत पंगरिया ने ऑल इंडिया टॉप किया है। अक्षत ने नीट की परीक्षा में 99.99 परसेंटाइल हासिल किए। उन्हें 720 में से 720 अंक हासिल किए। अक्षत की इस कामयाबी से उनके परिजनों सहित समूचे प्रदेश का नाम रोशन हुआ है।  आपको बता दें, अक्षत पंगरिया बचपन से ही एक मेधानी छात्र रहे हैं। उनकी स्कूली शिक्षा की बात करें तो उन्होंने आर्यमान विक्रम बिडला स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा 97 प्रतिशत और भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल, रुद्रपुर से इंटर की परीक्षा 96 प्रतिशत अंकों से पास की थी। अक्षत अपने पिता की तरह ही डॉक्टर बनना चाहते थे और उन्होंने स्कूल के दिनों से ही तैयारी शुरू कर दी थी। अक्षत के पिता गोविंद बल्लभ पंगरिया सीएचसी किच्छा में चिकित्सक हैं और मां सोनू पंगरिया कुशल गृहिणी हैं। अक्षत की बड़ी बहन आकांक्षा पीएचडी की तैयारी कर रही हैं। अक्षत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, परिजनों और गुरुजनों को दिया है।

संपादक : शिवम फरस्वाण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *