#Auli, #Badarinath Kedarnath, #Chamoli news, #Gangotri Yamnotri, #Hemkund, #Uttrakhand news, # narsingh mandir, #chipko movement, # Chardham Yatra, #Breaking news, #hindi news, #corona, #velly of flower
वनों को आग से बचाने तथा पर्यावरण संरक्षण को लेकर सीपी भट्ट पर्यावरण एवं विकास संस्थान और जागो हिमालयन लोक कल्याण समिति थराली के तत्वाधान में सोमवार को चमोली जिले के थराली विकास खंड मुख्यालय पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। साथ ही पांच दिवसीय पदयात्रा की शुरूआत भी की गई।
थराली और देवाल ब्लाॅक के विभिन्न हिस्सों में पांच दिन तक चलने वाले जनजागरण एवं पदयात्रा में सोमवार को थराली के ब्लाक सभागार मे प्रभागीय वनाधिकारी बद्रीनाथ वन प्रभाग सर्वेश कुमार दुबे ने दीप प्रज्वलित कर यात्रा का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने गर्मी के समय जंगलो मे लगने वाली आग पर काबू पाने के लिए सभी सरपंचो के साथ ग्रामीणों के सहयोग की अपील भी की। उन्होंने जंगलो मे लगने वाली आग पर चिंता व्यक्त कर आग लगाने वालो पर सख्त कार्रवाई की बात कही। पूर्व रेंजर गोविन्द सिंह सोनी ने कहा कि सरपंचो को आर्थिक सहयोग के बिना कुछ नहीं हो सकता। सरपंचो को मजबूत करना पड़ेगा तभी पर्यावरण बच पायेगा, वही समाजसेवी मंगला कोठीयाल ने कहा जंगलो मे आग के कारण गर्मी बढ़ जाती है जिससे ग्लेशियर पिघल रहे। जिस कारण आने वाले समय मे पानी की किल्लत बढ़ सकती है। इसलिए आवश्यक है कि जंगलों को आग से बचाया जा सके। अवसर पर सीपी भट्ट पर्यावरण एवं विकास संस्थान के ट्रस्टी ओम भट्ट, समाजसेवी मंगला कोठीयाल, रिटायर्ड अध्यापक बचन सिंह रावत, जागो हिमालय के निर्देशक रमेश थपलियाल, सुभाष पिमोली, वचन सिंह रावत, रेंजर हरीश थपलियाल, वन दरोगा कुंदन बोरा, दिपक मेहरा, सरपंच संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, भगवती प्रसाद, संजू देवी, जानकी देवी आदि मौजूद थे।