थराली (चमोली)।अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 11 अक्टूबर को जनपद-चमोली की दस मेधावी बालिकाओं को जिलाधिकारी संदीप तिवारी सम्मानित करेंगे। बाल विकास विभाग चमोली की ओर से आयोजित एक कार्यकम में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद में उतकृष्ट प्रदर्शन करने वाली दस बालिकाओं का चयन किया गया है। जिसके तहत थराली से राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज की छात्रा दिया जोशी और राजकीय इंटर कॉलेज रतगांव की निधि फर्स्वाण का चयन हुआ है। जिन्हें 11 अक्टूबर को जिलाधिकारी संदीप तिवारी सम्मानित करेंगें। इसके बाद इन्हीें बालिकाओं को राज्य स्तर पर देहरादून में सम्मानित किया जाएगा। दिया और निधि ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में बालिका मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया था।उनके इस सम्मान पाने पर प्रधानाचार्य महिपाल सिंह फरस्वाण, प्रमुख कविता देवी, समाजसेवी गंगा सिंह बिष्ट,पूर्व प्रधानाचार्य नंदराम थपलियाल,पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष प्रेम बुटोला, व्यापार संघ अध्यक्ष थराली संदीप रावत,रणजीत सिंह नेगी, महिपाल भंडारी, पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, वरिष्ठ पत्रकार जयवीर भंडारी, विनोद चंदोला, मनजीत पिमोली, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, एडवोकेट हरेंद्र बिष्ट, प्रधान हीरा बोरा, प्रद्युम्न शाह , जेस्ट प्रमुख महावीर शाह,भगत सिंह नेगी, गोपाल सिंह फरस्वाण आदि तमाम लोगों ने शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!