गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार को विभिन्न विभागों के अन्तर्गत मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के विकास एवं जनता की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री घोषणा के कार्यो को प्राथमिकता पर रखते हुए पूर्ण करना सुनिश्चित करें। भूमि हंस्तारण एवं टैंडर प्रक्रिया को समय से पूरा किया जाए। जिन कार्यो की वित्तीय स्वीकृति विभागों को मिल चुकी है उन कार्यो को प्राथमिकता पर रखते हुए गुणवत्ता एवं समयबद्वता से पूर्ण करें।

 

error: Content is protected !!