कर्णप्रयाग (चमोली)- राजराजेश्वरी चंडिका देवी गोल गोबिंद गुणसाई सिमली की देवरा यात्रा आज तेगुनिया पहुंची। 11सितम्बर से चंडिका देवी की भ्रमण यात्रा का शुभारंभ हुआ था तीन माह की यात्रा विकास खंड कर्णप्रयाग नारायण बगड गैरसैंण के 130 पड़ावों के के दो सौ से अधिक गांवों की भ्रमण के बाद बुधवार को कर्णप्रयाग ब्लाक के सिरोसैण में चौधरी परिवार में रात्री बिश्राम के पश्चात आज गुरूवार प्रातः को सिरोसैण गांव होते हुए तेगुनिया गांव पहुंचने पर तेगुनियां गांव के भक्तों ने फूल वर्षा माता के जयकारों से स्वागत किया व पूजा अर्चना की।चंडिका मंदिर समिति सिमली के अध्यक्ष हेमंत टकोला मलक सिंह मंत्री देवेंद्र सिंह रावत कोषाध्यक्ष इन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि शुक्रवार प्रातः तेगुनिया गांव से देवी यात्रा पेट्रोल पंप बस्ती पिपलसेरा न्यू मार्केट का भ्रमण करते हुए 3 जनवरी को रात्री ठहराव पाडूली तथा 4 जनवरी को पाडूली से सांकूरी सेरा भ्रमण करने के पश्चात रात्री ठहराव सुभाषनगर कर्णप्रयाग में 5 जनवरी को सुभाषनगर भ्रमण करने के बाद रात्री ठहराव प्रयागराज कर्णप्रयाग में 6 जनवरी को प्रयागराज कर्णप्रयाग से होते हुए कर्णप्रयाग बाजार भ्रमण कर रात्री ठहराव उमादेवी मंदिर कर्णप्रयाग में होगा।