गोेपश्वर (चमोली)। पुलिस उपाधीक्षक चमोली द्वारा स्ट्रांग रुम का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा। पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री अमित सैनी द्वारा आज दिनांक- 22/05/2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के परिपेक्ष में EVM मशीनों की सुरक्षा हेतु रा0स्ना0महा0 गोपेश्वर में बनाये गए स्ट्रांग रुम का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पुलिस उपाधीक्षक द्वारा स्ट्रांग रुम की सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधि0/कर्म0 गणों को निर्देशित किया गया कि स्ट्रांग रूम में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने देंगे तथा स्ट्रांग रुम के आस-पास के क्षेत्र की सी0सी0टी0वी0 कैमरों के माध्यम से 24 घण्टे निगरानी करेंगे। इस दौरान समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त पायी गई।

error: Content is protected !!