गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने धामी सरकार को झटका देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को पद से हटाए जाने के आदेश को निरस्त कर उन्हें अपने पद पर बहाल कर दिया है। बुधवार को चमोली के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में इस जीत पर ढोल नगारों के साथ प्रदर्शन कर मिठाई बांटी।

बता दें कि बीते 25 जनवरी को शासन की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को नंदादेवी राजजात के टेंडर में अनियमितता बरतने के आरोप में पदस्थ करते हुए उपाध्यक्ष को जिला पंचायत अध्यक्ष का पदभार सौंपने के आदेश जिलाधिकारी चमोली को दिए थे। जिसके बाद जिला पंचायत चमोली का कार्यवाहक अध्यक्ष उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत को बनाया गया था। जिस पर रजनी भंडारी ने हाईकोट नैनीताल में याचिका दायर की थी जिस पर बुधवार को सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने रजनी भंडारी को फिर से बहाल करने के आदेश दिए है। जिस पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए इसे लोकतंत्र की जीत बताया है। इस मौके पर ब्लाॅक अध्यक्ष गोविंद सजवाण, योगेंद्र बिष्ट, अरविंद नेगी, ओमप्रकाश नेगी, ऊषा रावत, मनीष नेगी, हरिदर्शन रावत, कमल रतूड़ी, संदीप भंडारी, देवेन्द्र फर्स्वाण, राजेंद्र सिंह रावत, अंजू राणा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *