राष्ट्रीय (गोपेश्वर )। चमोली की गोल्डन गर्ल मानसी नेगी चीन के चेगंडू शहर में 28 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में वॉक रेस (20 किमी) में भारत की ओर से प्रतिभाग करेंगी। मानसी नेगी के कोच रहे और शारीरिक शिक्षा के शिक्षक गोपाल सिंह बिष्ट ने यह जानकारी दी है। बताया कि उन्हें पूरा विस्वास है कि मानसी नेगी इस भी भारत का नाम रोशन करेंगी। आपको बता दें मानसी नेगी एथलेटिक्स गेम्स में कई नेशनल रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं और कई नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। मानसी उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली के मजोठी गांव की रहने वाली हैं। मानसी का जीवन बेहद संघर्षमय रहा है। मानसी के पिताजी की 7 साल पहले असमय मृत्यु के बाद मानसी की मां शकुंतला देवी नें गांव में ही खेती मजदूरी कर अपनी बेटी को पढ़ाया है। यहीं से इस बेटी की संघर्ष की कहानी शुरू हो गई , जो आज पूरे विश्व में अपने देश और अपने नाम का परचम लहरा रही हैं ।।