नंदानगर (चमोली)। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें चमोली ज़िले के नंदानगर से एक शर्मशार करने वाला मामला प्रकाश में आया हैं।यहाँ एक विशेष समुदाय के नाई का काम करने वाले युवक द्वारा नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की घटना सामने आई हैं।लड़की के द्वारा अपने परिजनों से घटना के बारे में बताने के बाद लड़की के पिता द्वारा नंदानगर थाने में आरोपी नाई के ख़िलाफ़ तहरीर दी गई है।बताया जा रहा हैं कि आरोपी नाई घटना के बाद से दुकान बंद कर फ़रार चल रहा है।परिजनों के अनुसार उनकी बेटी ने बताया कि नाई आरिफ़ उनकी बेटी को पहले से भी आँखों से आपत्तिजनक ईशारे करता था,लेकिन उन्होंने इस पर ज़्यादा गौर नहीं किया,जब बेटी ने 22 अगस्त की घटना के बारे में बताया तो वह घटना क्षमा करने लायक़ नहीं थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ आरिफ़ खाँ नाम का 24 वर्षीय युवक नंदानगर में नाईं का काम करता था,बीतें 22 अगस्त को युवक के द्वारा अपने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की को अश्लील इशारें किए,जिसकी शिकायत लड़की ने रोते-रोते अपनी माँ से की,जब पीड़ित लड़की की माँ नाईं से पूछताछ करने गई तो नाईं अपनी दुकान बंद कर फ़रार हो गया।घटना वाले दिन पीड़ित लड़की के पिता नंदानगर से बाहर गये हुए थे,26 अगस्त को पीड़ित लड़की के पिता जब घर लौटे तो परिवार में किसी ने भी छेड़छाड़ वाली बात लोक लाज के भय से उन्हें नहीं बताई,31 अगस्त को लड़की की माँ ने अपने पति से बेटी के साथ हुई घटना के बारे में ज़िक्र किया।जिसके बाद लड़की के पिता ने नंदानगर थाने में आरोपी नाई के ख़िलाफ़ तहरीर दी है।मामलें में पुलिस के द्वारा लड़की के बयान भी ले लिए गये हैं,आगे की कार्यवाही की जा रही हैं।