चमोली (चमोली)। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही हैं आपको बता दें आजकल महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हर कोई बात करता आ रहा हैं लेकिन अब अपने ही आस पास के कुछ लोग शराब पीकर बाहन चला रहे हैं तथा गाड़ी में बैठे सवारियों के साथ भी बतमीजी कर रहें हैं ऐसे में न तो पैसेंजर बैठने के बाद कुछ बोल पाता हैं न ही आधे रस्ते में उतर सकते हैं। आपको बता दें एक सवारी गाड़ी टैक्सी को गौचर में चेकिंग के लिए रोका गया तो महिला सवारी ने जल्दी से गाड़ी से उतर कर पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि धन्यवाद उत्तराखंड पुलिस, मै सोच रही थी कि इस गाड़ी को पुलिस कब रोके और में कब इस गाड़ी से बाहर निकल सकूं।

महिला ने बताया गाड़ी के चालक ने शराब पी रखी है, जब पुलिस ने देखा तो सभी सवारी गाड़ी में डर के मारे सहम कर बैठे थे, चालक देवेंद्र पुत्र निवासी ग्राम भगवती नारायण बगड़ का मेडिकल किया गया जिसमें शराब की पुष्टि हुई हैं  जिस कारण उन्हें गिरफ्तार कर उनका वाहन सीज किया गया। महिला ने कहा वो बेस अस्पताल से आ रही थी और घर आने के लिए टेक्सी में बैठी तो महिला के साथ बदसूलकी की गई महिला इतनी डरी थी कि महिला ने बताया वो दो तीन बार 100 नंबर पर भी कॉल लगने वाली थी, अच्छा हुआ पुलिस ने मौके पर चेकिंग कर ली , महिला ने बताया कि आज मुझे अपने जिले की पुलिस और कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा हुआ। अन्यथा महिला के साथ कोई बड़ी घटना घट सकती थी। इस संबद्ध में SHO कर्णप्रयाग  श्री देवेंद्र सिंह रावत जी ने जनता से अपील की वाहन मालिक तथा चालक के लिए सवारी भगवान के समान हैं ,उनके परिजन उनका इंतजार करते हैं, सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाए ,शराब पीकर वाहन न चलाएं।

संपादक : शिवम फरस्वाण

error: Content is protected !!