चमोली (राष्ट्रीय)। इस वक्त की बात खबर सामने आ रही है आपको बता दें विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर की पूर्व छात्रा  गुंजन ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस की परीक्षा पास कर असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ स्टेट टैक्स के पद पर चयनित होकर अपने जिले अपने क्षेत्र तथा अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। गुंजन के चयन की बात संपूर्ण शहर में गुंजन को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। गुंजन पूर्व से ही एक मेधावी छात्रा थी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर से उन्होंने इंटर पास किया तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तराखंड मेरिट में भी अपना स्थान हासिल किया। अपने गुरुजनों और अपने माता-पिता और अपने कठिन परिश्रम के बाद उन्होंने यह सफलता हासिल की है। पालिका गौचर क्षेत्र के वार्ड 6 निवासी गुंजन खोनियाल के यूकेपीएससी की परिक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात असिस्टेंट कमिश्नर आफ स्टेट टैक्स के पद पर नियुक्त होने पर उनके परिजनों व क्षेत्र वासियों ने खुशी जताई है। मूल रूप से जनपद रूद्रप्रयाग के डांगी गुनांऊ निवासी विनोद खोनियाल पिछले 14 वर्षों से गौचर पालिका क्षेत्र के वार्ड 6 में अपना मकान बनाकर रहते हैं। गुंजन ने कक्षा 8 तक की पढ़ाई ऊ प्रा वि चोपता से की है। 12 वीं तक की शिक्षा उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर गौचर से हासिल की। 2021 में हुई UKPSC की परीक्षा में गुंजन ने पहली ही बार में उत्तीर्ण कर दी थी। अब उनको असिस्टेंट कमिश्नर आफ स्टेट टैक्स के पद पर नियुक्त मिलने पर उनके परिजनों ने बिटिया की कामयाबी पर खुशी जताई है। गुंजन के पिता विनोद खोनियाल सहायक अध्यापक तथा माता सीमा खोनियाल ग्रहणी हैं। गुंजन का भाई आदर्श खोनियाल वर्तमान में सोसियल मीडिया इंफूएंकर है। गुंजन के नाना शिवलाल भारती व  मामा विनोद भारती ने खुशी जताई और मिठाई बांटी गई। इस मौके पर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोचर की प्रधानाचार्य श्री मदन सिंह चौधरी जी ने विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोचर में पढ़ रहे सभी छात्र-छात्राओं को इस विषय में अवगत कराया और बताया कि लगभग 5 सितंबर को हमारे पूर्व छात्रा जो आज राज्य की सबसे कठिन परीक्षा को पास कर पीसीएस अधिकारी के रूप में चयन हुई है वह हमारे बीच में होगी विद्यालय परिवार और सभी छात्र-छात्राएं उनका सम्मान पूर्वक स्वागत करेंगे तथा पूर्व छात्रा गुंजन हमारे सभी विद्या मंदिर में पढ़ने वाले भैया–बहनों को अपने परिश्रम और छात्र-छात्राओं को आगे की राह दिखाने के लिए मार्गदर्शन करेंगे। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने तथा छात्र-छात्राओं ने बहन की पूर्व मेरिट लिस्ट में आई हुई फोटो को देखकर स्पेशल पंच ताली बजाकर बधाइयां दी व खुशी व्यक्त करते हुए गुंजन को बधाई दी है। न्यूज़ संवाद उत्तराखंड की टीम ने गुंजन के पिताजी से जब टेलीफोनिक बात की तो उन्होंने संदेेेेश दिया कि आज बेटियां बेटों से कम नही हैं , हमें अपने बच्चों पर  विश्वाश होना चाहिए और अपने बच्चों को प्रोत्साहित कर पढ़ाना–लिखाना चाहिए जिससे एक अच्छे समाज का निर्माण हो सकें। और अपने राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें। न्यूज संवाद उत्तराखंड  टीम की ओर से बहन गुंजन को और उनके परिवारजनों व क्षेत्र वासियों को ढेर सारी  बधाईयां और शुभकामनाएं।

संपादक : शिवम फरस्वाण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *