केदारनाथ (रुद्रप्रयाग)। आज दिनांक 08.05.2024 को श्री अजय प्रकाश अंशुमन, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड महोदय द्वारा श्री केदारनाथ धाम पहुंचकर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी हर्षवर्द्धनी सुमन की उपस्थिति में चौकी प्रभारी सहित अधीनस्थ पुलिस बल, एलआईयू, फायर सर्विस, के साथ संवाद स्थापित कर पुलिस व्यवस्थाओं एवं यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत निरीक्षण, भ्रमण कर अधीनस्थों को अनुशासन में रहकर टीम भावना से कार्य किये जाने के निर्देश दिये गये। “अतिथि देवो भवः” की तर्ज पर धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोपरि रखकर उनके साथ मधुर एवं सौम्य व्यवहार रखे जाने, आपात स्थिति में त्वरित रिस्पान्स करने, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ-साथ श्री केदारनाथ धाम के चुनौतीपूर्ण मौसम में स्वयं का भी ध्यान रखे जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही निर्देशित किया गया कि धाम की मर्यादा भंग कर अमर्यादित रील्स, वीडियो आदि बनाने वालो अराजक तत्वों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाये, तदोपरान्त सभी कार्मिको से उनकी समस्याएं जानी गई।

 

error: Content is protected !!