चमोली (शिमली)। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दे एक अजीबों जरीब किस्म का प्राणी देखने को मिला हैं वैसे ये बहुत कम देखने को मिलता हैं आपको बता दें कर्णप्रयाग ब्लाक के पौराणिक टटेश्वर महादेव मंदिर डिम्मर के पानी के खाली टैंक मे अजीबो गरीब अजनबी जानवर के गिरने से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं मे भय ब्याप्त हो गया। मंदिर के महंत योगेशानंद महाराज ने प्रातः लगभग 3 बजे पानी के खाली टैंक से किसी अजीबो गरीब जानवर की आवाज सुनी। उन्होंने ग्रामीणों और वन विभाग को सूचित किया। तो रात्रि के अंधेरे मे जानवर खुंखार हो गया। तो लोगों ने उसे गुलदार का शावक समझ कर मंदिर मे जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं को सतर्क कर दिया। सूचना पर वन विभाग के नंदप्रयाग रैंज के वन दरोगा संदीप सजवाण और वन आरक्षी दिनेश गुसांईं मौके पर पहुंचे,उन्होंने बताया कि यह ऊद बिलाऊ है। उन्होंने सीढ़ी लगाकर जानवर को बाहर निकाला तथा ऊद बिलाऊ को जंगल मे छोड़ दिया। हमें अपने वन एवं वन्य जीव–जंतुओं पशु पक्षियों की सुरक्षा करना चाहिए यह एक पुण्य का काम भी हैं और पारिस्थितिक तंत्र को सुरक्षित रखने के लिए भी महत्वपूर्ण होते है क्योंकि हमारे उत्तराखंड में बहुत से ऐसे पशु–पक्षियों की प्रजाति है जो विलुप्त हो चुकी है और कुछ ऐसी प्रजातियां हैं जो संकटग्रस्त हैं यह प्रजाति भी बहुत कम देखने को मिलती हैं इसलिए इनका संरक्षण करना बहुत जरूरी है ।