चमोली (गोपेश्वर)। जिला निवार्चन कार्यालय की ओर से जनपद में आगामी 5 जून (पर्यावरण दिवस) से 25 जुलाई (हरेला पर्व) तक वृहद पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरु कर दी गई है। जिसे लेकर गुरुवार को अपर जिला अधिकारी विवेक प्रकाश ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।कार्यक्रम के आयोजन के लिए एडीएम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में निर्वाचन विभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गीताराम उनियाल ने बताया की निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में 5 जून से 25 जुलाई तक पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जनपद में जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, तहसील परिसर, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और 592 मतदान बूथों पर 10-10 पौधों का रोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को वृहद स्तर पर आयोजित करने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है। बताया कि कार्यक्रम को रोस्टर के आधार पर आयोजित किया जाएगा।