गोपेश्वर (चमोली)। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरूवार को जनपद मुख्यालय स्थित स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर में ’जन सेवा’ थीम पर बहुउद्देश्यीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री डा0धनसिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। शिविर में स्टॉलों का निरीक्षण करने के उपरांत मुख्य अतिथि ने राज्य सरकार की एक वर्ष की उपब्धियों पर आधारित विकास पुस्तिका का विमोचन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने राज्य विकास एवं जनता के हित में ऐतिहासिक कार्य किए है। उत्तराखंड तेजी से विकास पथ पर आगे बढ रहा है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का चैक वितरण और विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने महानुभावों को सम्मानित किया। सरकार के एक साल पूर्ण होने के अवसर पर भव्य कार्यक्रम के आयोजन पर चमोली प्रशासन की सराहना भी की।

error: Content is protected !!