चमोली। संदिग्ध व्यक्तियों, मादक पदार्थों व प्रतिबंधित वस्तुओं पर कसी पैनी नजर
पुलिस मुख्यालय देहरादून से प्राप्त दिशा-निर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली सुरजीत सिंह पँवार के आदेशानुसार जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाए रखने के लिए आज सुबह-सबेरे जनपद पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों में आकस्मिक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
सुबह के समय औचक चलाए गए इस अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में गठित पुलिस टीमों द्वारा बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जनपद के अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों, लिंग सड़क मार्गों के साथ संवेदनशील स्थानों तथा अन्तर्जनपदीय बैरियरों में बैरिकेडिंग कर सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियारों, प्रतिबंधित वस्तुओं तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों पर विशेष नजर रखते हुए गहन तलाशी ली गई।
अभियान के दौरान वाहन चालकों के दस्तावेजों की जांच के साथ-साथ उन्हें संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई। जनपद में शांति, कानून-व्यवस्था एवं आम नागरिकों की सुरक्षा चमोली पुलिलस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा असामाजिक तत्वों में भय का माहौल बनाए रखने के लिए भविष्य में भी इस प्रकार के आकस्मिक चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेंगे।
