गौचर (चमोली)। जनपद चमोली के हेलीपेड गौचर में अब एक दूसरी हैरिटेज कम्पनी की हेली सेवा प्रारंभ हो गई है। शनिवार को प्रारंभ हुई इस हेली सेवा के प्रथम राउंड में सुबह 10 बजे देहरादून से चार यात्री गौचर हेलीपैड पर पहुंचे जबकि गौचर से देहरादून के लिए तीन यात्री ही हेली से देहरादून के लिए गये। इससे पहले भी देहरादून से गौचर हेलीपैड के लिए सेमी हेली कम्पनी की हेली सेवा विगत 14 नवंबर से जारी है।

हैरीटेज कम्पनी के जनरल मैनेजर मनीष भंडारी ने बताया कि यह सेवा दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों की जनता के लिए लाभकारी होगी और चौबीसों घंटे सेवा के लिए हमारी हैली सेवा तत्पर रहेगी और अन्य कम्पनियों की हैली सेवा से हैरीटेज कम्पनी की हैली सेवा किराया न्यूनतम रहेगा। देहरादून न्यू टिहरी श्रीनगर जौलीग्रांट को सुबह 10 15 से सेवा प्रारम्भ होगी जो कि आम जनता के हितेषी के लिऐ वरदान साबित होगी।

error: Content is protected !!