गोपेश्वर. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में शुक्रवार को अंग्रेजी भाषा कौशल पर एक कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता भाषा प्रशिक्षक रेजिनाल्ड मिशल ने कहा कि निरंतर अभ्यास से ही अंग्रेजी भाषा में दक्षता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्र छात्राओं की हिचक दूर करने के लिए कार्यशाला के दौरान परिचयात्मक सम्बोधन, सही उच्चारण, वर्तनी शुद्धिकरण, शब्द भण्डारण, सामूहिक चर्चा एवं वाद विवाद जैसी गतिविधियां करवाई।

कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. एमपी नगवाल ने कहा कि विज्ञान एवं तकनीकी के दौर में अंग्रेजी भाषा का महत्त्व और भी बढ़ गया है इसलिए हर छात्र को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।

कार्यक्रम संयोजक अंग्रेजी विभाग के सहायक प्रोफेसर डीएस नेगी ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला छात्र छात्राओं में विषय के प्रति रुचि के साथ साथ आत्मविश्वास को बढाती है।

इस अवसर पर डॉ राजेश कुमार चंदरियाल, डॉ शिवानी, डॉ मनीष मिश्रा, अंग्रेजी परिषद के अध्यक्ष प्रेम सिंह, हिमांशु, आर्यनसिखा, प्रीति आदि उपस्थित रहे।

 

 

error: Content is protected !!