दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने उनके पति और अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर चल रही ख़बरों पर नाराज़गी जताई है।
दरअसल, धर्मेंद्र इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें लेकर कुछ ऐसी ख़बरें चलाईं जिनका हेमा मालिनी ने खंडन किया है। हेमामालिनी ने X पर पोस्ट किया, “जो हो रहा है उसे माफ़ नहीं किया जा सकता है! ज़िम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी ख़बर कैसे फ़ैला सकते हैं जिस पर इलाज का असर दिख रहा है और वह ठीक हो रहा है?” उन्होंने लिखा, “यह बेहद अपमानजनक और गैर ज़िम्मेदाराना है. कृपया परिवार और उसकी प्राइवेसी का सम्मान करें.”
बॉलीवुड के मशहूर दिग्गज स्टार और ‘ही मैन’ धर्मेंद्र की हालत अस्पताल में नाजुक बनी हुई है। 89 साल की उम्र में उन्हें सांस लेने की तकलीफ के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस बीच, परिवार ने हेल्थ अपडेट जारी करते हुए अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।
धर्मेंद्र के लिए अगले 72 घंटे बहुत ही क्रिटिकल बताए जा रहे हैं। एक्टर की हालत गंभीर होने की खबर मिलते ही बॉलीवुड के कई सितारे उनसे मिलने अस्पताल पहुंच गए थे। धर्मेंद्र की दोनों बेटियों को भी विदेश से पहले ही बुलवा लिया गया था। बॉबी देओल को जब पिता की तबीयत बिगड़ने की खबर मिली, तो वह फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग कर रहे थे, और उसे छोड़कर वह तुरंत अस्पताल पहुंचे थे। एक ओर जहां धर्मेंद्र के निधन की खबरें आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने बेटी ईशा देओल का कहना है कि उनकी तबीयत स्थिर है। वह अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं। दोनों ने फैंस से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।
