चमोली। उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है और फिलहाल इसके थमने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। रविवार के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

पूर्वानुमान के मुताबिक, देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भी तेज बारिश के दौर जारी रह सकते हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि 20 अगस्त तक पूरे प्रदेश में रुक-रुक कर तेज बारिश होती रहेगी। लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।

error: Content is protected !!