देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक लेखाकार के 63 पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। फिलहाल इन पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी 5 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत शहरी विकास विभाग में सहायक लेखाकार के 35 पद, कारागार प्रशासन में छह पद, भूततत्व खनिकर्म निदेशालय में एक पद, सहकारिता में आठ पद, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग में तीन पद, सूचना आयोग में रिकॉर्ड कीपर का एक पद, प्राविधिक शिक्षा परिषद में कैशियर, डाटा एंट्री ऑपरेटर के एक-एक पद, आयुर्वेदिक विभाग में एक पद और पिटकुल में दो पद के लिए भर्ती की जानी है।सहायक लेखाकार पद के लिए 5 अप्रैल से 29 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए लिखित परीक्षा 6 जुलाई को प्रस्तावित की गई है. उधर दूसरी तरफ आयोग परीक्षा की विज्ञप्ति जारी करने के बाद लिखित परीक्षा से लेकर अभ्यर्थियों के आवेदन को लेकर विभिन्न तैयारी में जुट गया है।
