गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. एमपी नगवाल ने विद्यार्थियों को संविधान की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने उद्बोधन में संविधान के महत्व को स्पष्ट करते हुऎ इसमें निहित मूल्यों को अंगीकृत करने की बात कही। राजनीति विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ जेएमएस नेगी ने कहा कि भारतीय संविधान विश्व में अद्वितीय है।विभाग के डॉ मनीष कुमार मिश्रा ने संविधान की प्रस्तावना में निहित शब्दों के अर्थों को स्पष्टता से उल्लेख करते हुऎ मार्गशीर्ष माह में संविधान को अधिनियमित करने के महत्व की चर्चा की गई।
विभाग की प्राध्यापक डॉ कनिका बड़वाल ने सभी अतिथि गणों और विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर “संविधान के 75 साल” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें प्रियंका ने प्रथम, विजया ने द्वितीय और मोनिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डॉ सबज सैनी और डॉ राजेश चन्द्रयाल निर्णायक मंडल के सदस्य रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो चंद्रवती जोशी, डॉ बीपी देवली, डॉ मनीष डंगवाल , डॉ डीएस नेगी, डॉ सुमित सजवाण, डॉ आरके यादव, डॉ दिगपाल कंडारी, डॉ रंजू बिष्ट, डॉ राकेश कुमार मिश्रा, डॉ चंदा सहित प्राध्यापक उपस्थित रहे।