चमोली। अवैध नशा तस्करों के प्रति चमोली पुलिस सख्त, 5.43 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार। जनपद चमोली के युवा कप्तान श्री सर्वेश पंवार राज्यभर मे चलाये जा रहे ड्रग फ्री देवभूमि मिशन को बखूबी सफल बना रहे हैं, जनपद को नशामुक्त करने तथा युवाओं को नशे के चुंगल से बचाने के लिए लगातार सक्रिय हैं। उनके द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/ एसओजी की टीम को नशे पर पूर्ण रुप से शिकंजा कसने हेतु एक्टिव मोड़ पर रखा हुआ है। अवैध नशे का कारोबार करने वालों की धर-पकड़ हेतु उनके द्वारा पुलिस टीमों को संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये दिन-रात चैकिंग में कर रही है। कल चौकी गौचर पुलिस टीम द्वारा आईटीबीपी से कमेड़ा की ओर आकस्मिक चैकिंग हुये चैकिंग के दौरान अभियुक्त कामिल पुत्र यामिन निवासी ग्राम सिकरौदा बड़ी मस्जिद के पास थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उम्र 31 वर्ष को चैक करने पर उनके कब्जे से 05.43 ग्राम ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। बरामदगी व गिरफ्तार के आधार पर उक्त के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में NDPS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया।अवैध मादक पदार्थों एवं कार्यों के विरुद्ध जनपद चमोली पुलिस का लगातार अभियान जारी है। चमोली पुलिस का आप सभी से निवेदन है कि कृपया अपने आस-पास इस तरह नशे में लिप्त रहने वाले व नशे का कारोबार कर नवयुवकों को नशे की लत लगाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।नाम पता अभियुक्तगण– कामिल पुत्र यामिन निवासी ग्राम सिकरौदा बड़ी मस्जिद के पास थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उम्र 31 वर्ष।

 

error: Content is protected !!