गौचर (चमोली)। गौचर नगर क्षेत्र में संपन्न हुए मेले के बाद जगह-जगह फैला कूड़ा-कचरा आमजन के लिए परेशानी और बीमारियों का कारण बन सकता था। इसे देखते हुए पर्यावरण मित्र शिव सिंह फर्स्वाण के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में एक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुछ स्वयंसेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सड़क किनारे, खुले स्थानों व सार्वजनिक स्थलों पर पड़े प्लास्टिक, पॉलिथीन, खाने-पीने के अवशेष और अन्य कचरे को एकत्र कर साफ-सफाई की। अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में कूड़ा हटाया गया, जिससे नगर क्षेत्र को स्वच्छ और सुरक्षित बनाया जा सका। स्वच्छता अभियान के दौरान बताया गया कि मेले के बाद खुले में पड़ा कचरा मच्छरों, मक्खियों और संक्रमण फैलाने वाले कीटों को बढ़ावा देता है, जिससे डेंगू, मलेरिया, पेट से जुड़ी बीमारियों सहित कई रोग फैलने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में समय रहते सफाई करना बेहद जरूरी है।
इस अवसर पर शिव सिंह फर्स्वाण ने कहा कि
“स्वच्छता केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। यदि हम कार्यक्रमों और मेलों के बाद स्वयं सफाई का ध्यान रखें, तो बीमारियों से बचा जा सकता है और शहर को स्वच्छ रखा जा सकता है।”
उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि कचरा निर्धारित स्थानों पर ही डालें, प्लास्टिक का कम उपयोग करें और स्वच्छता अभियानों में सहयोग करें। नगरवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया और भविष्य में भी ऐसे अभियानों को जारी रखने की मांग की।
