गौचर (चमोली)। विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर के NSS      (राष्ट्रीय सेवा योजना) के स्वयं सेवियों द्वारा मनाया गया स्वछता जगरूकता कार्यक्रम। स्वच्छता अभियान के तहत “स्वच्छता ही सेवा है” कार्यक्रम के तहत आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर चमोली के एन o एस o एस o नस के छात्र-छात्राओं ने  मेला मैदान के चारों ओर का  प्लास्टिक एवं अन्य कचरा इकट्ठा कर नगर पालिका के कूड़ादन में पहुंचाया। साथी स्वच्छता संबंधी जागरूकता कार्यक्रम के तहत एन o एस o एस o  के छात्र-छात्राओं ने अपने चारों ओर के कूड़ा  एवं कचरा को पालिका के कूड़ेदान तक पहुंचाने का आह्वान किया । हमारे चारों ओर का वातावरण स्वच्छ रहेगा तो हमारा जीवन स्वस्थ रहेगा। सभी को इस बात का ध्यान अवश्य  रखना  चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मदन सिंह चौधरी,राष्ट्रीय सेवा योजना के संचालक श्री शंकर महावीर ,उनके सहयोगी श्री सुनील कुमार आदि मौजूद थे।

 

error: Content is protected !!