गोपेश्वर(चमोली)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में शनिवार को हिंदी विभाग द्वारा उत्साहपूर्वक हिंदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में गायन, भाषण और काव्य पाठ की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी की।

गायन प्रतियोगिता में अमन ने प्रथम ,अर्चना ने द्वितीय, मेघा ने तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में पल्लवी ने प्रथम, प्रियंका ने द्वितीय, जसवंत ने तृतीय, काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रदीप ने पहला, प्रेरणा ने दूसरा, आर्यनशिखा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डा रचना, डॉ अखिल चमोली और डॉ विनीता नेगी शामिल रहे। इस अवसर पर विभाग प्रभारी डॉ भावना मेहरा ने सभी को हिंदी दिवस की बधाई देते हुऎ सभी उपस्थित श्रोताओं और प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर डॉ हर्षी खंडूरी, डॉ अभय कुमार, डॉ प्रियंका, डॉ रंजू , डॉ प्रेमलता, डॉ प्रीति चौहान, डॉ निलंजना, मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ मनीष कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ दिगपाल कंडारी द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!