देहरादून। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर के सात छात्र-छात्राओं ने हिंदी विषय में  हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 में 100/100 नंबर प्राप्त किए थे । उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 में हिंदी विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विभिन्न विद्यालय के साथ छात्र छात्राओं को हिंदी दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पुरस्कृत किया गया सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय हिन्दी दिवस 14 सितम्बर को मनाया जाता है इस वर्ष की थीम हिंदी पारंपरिक ज्ञान से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक हैं । आपको बता दें वर्तमान समय में भारतीय संविधान में 22 भाषाओं का वर्णन किया गया है तथा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 के तहत हिंदी भाषा को राजकीय भाषा का दर्जा प्रदान किया गया है। हिंदी हम सब की मातृभाषा है हमें अपनी मातृभाषा को नहीं भूलना चाहिए तथा हमारे देश की राजकीय भाषा भी हिंदी है। हिंदी भाषा के जागरूकता के लिए तथा इसके बचाव के लिए प्रत्येक वर्ष हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी की जाती है। छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित करने पर सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज गौचर के प्रधानाचार्य  ने खुशी व्यक्त की कहा सभी छात्र-छात्राओं को हिंदी  विषय के प्रवक्ता आदरणीय शंकर महावीर जी से तथा इन मेधावी छात्र-छात्राओं से परीक्षा में अच्छा अंक  कैसे हासिल करें जरूर राय लेनी चाहिए , जिससे आगे भी  नएं सत्र में हमारे विद्यालय से और भी छात्र छात्राएं सत प्रतिशत अंक हासिल कर सकें।

हिंदी विषय में सत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी का विवरण –

1.  तनुज सजवान

2. प्रिंस चौदरी

3. रोबिन रावत

4. अंकिता

5. शुभम डिमरी

6. दिव्यांशु नेगी

7.  पियूष बिष्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *